Directorate of Training & Employment
Government of Uttar PradeshCM Apprenticeship Promotion Scheme
DIRECTORATE OF TRAINING & EMPLOYMENT
Government of Uttar Pradesh
CM Apprenticeship Promotion Scheme
Chief Minister Apprenticeship Promotion Scheme (CMAPS) is a scheme of Uttar Pradesh Government through which state government provides training to youths and links them with definite employment for a specified duration. Establishments/organizations/companies in which youths are getting apprenticeship, can apply under this scheme to avail the NAPS Amount (INR) & CMAPS Amount (INR) from State Government under certain terms & conditions.
To avail the benefit, establishments will have to register themselves on CMAPS Portal and submit the details of respective Apprentice(s). Thereafter, furnished details will be verified by the concerned ITI and Joint Director (Training/Apprentice) of Mandal. Once the details are verified, amount will be released in Bank Account of Establishment/Apprentice.
मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (सीएमएपीएस) उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है जिसके माध्यम से राज्य सरकार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करती है एवं एक निश्चित अवधि के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ती है। ऐसी स्थापनाएं/प्रतिष्ठान/कंपनियां जहां युवाओं को शिक्षुता प्रदान की जा रही है वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं तथा राज्य सरकार से निहित नियमों एवं शर्तों के अधीन राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना धनराशि (भारतीय रुपया) तथा मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना धनराशि (भारतीय रुपया) प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु स्थापनाओं को सीएमएपीएस पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा तथा संबंधित प्रशिक्षुओं का विवरण दर्ज करना होगा। तदोपरांत, संबंधित आईटीआई एवं मंडल के संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिक्षु) द्वारा, दर्ज की गई जानकारियों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के पश्चात, धनराशि संबंधित स्थापना/प्रशिक्षु के बैंक खाते में अंतरित कर दी जाएगी।
For any technical support regarding the software, contact our Helpline No. 0522-4150500 (Timing - 10:00 AM - 05:30 PM on Working Days).